दरभंगा, सितम्बर 14 -- बहेड़ी। बहेड़ी बाजार में शुक्रवार को एक शिक्षिका का बैग चोरी हो गया। बैग में 25,900 रुपये नगद के साथ उनके कई शैक्षणिक प्रमाणपत्र रखे थे। पीड़िता समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के डुंडिया गांव के चंद्रशेखर यादव की पत्नी गीता कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय कुशियाम में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि गत 12 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे बहेड़ी एसबीआई से 25,900 रुपए निकाले थे। रकम लेकर पास की फोटो कॉपी दुकान पर प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी कराने पहुंची। इसी दौरान किसी ने बैग गायब कर दिया। कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...