दरभंगा, अप्रैल 23 -- दरभंगा। बहेड़ी प्रखंड के कोठराम निवासी शिक्षक रामकुमार व शिक्षिका कुमारी भारती के पुत्र अंकित रौशन ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होकर अपने माता-पिता, परिवार, गांव व अपने गुरुजनों का नाम रौशन किया है। अंकित के मामा मध्य वद्यिालय दुलारपुर, सदर के एचएम राजेश कुमार ने बताया कि अंकित पढ़ाई के आरंभिक काल से ही काफी परश्रिमी रहा है। दरभंगा शहर के एक निजी स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 2020 में वे 12वीं की परीक्षा में दरभंगा जिले के टॉपर रहे थे। उन्होंने 2020-24 सत्र के लिए आईआईटी, नई दल्लिी से चयनित होकर बीटेक की डग्रिी ली। पिछले साल से वे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। अंकित रौशन ने बताया कि उनका रैंक 595 है। उन्ह...