दरभंगा, अप्रैल 30 -- बहेड़ी। अटहर दक्षिणी पंचायत के बलाट गांव में रविवार की रात 64 वर्षीय जुलाई राम का शव संदिग्ध हालत में मिला था। घटना के 48 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजन सूजन देवी और पुत्र टहलू राम का कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन नहीं मिलने पर नया मामला दर्ज नहीं हो सकता। उधर, परिजनों का कहना है कि वे आवेदन लेकर थाना गए थे, लेकिन बड़ा बाबू मौजूद नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...