दरभंगा, नवम्बर 7 -- बहेड़ी,। अंचल क्षेत्र की अटहर दक्षिणी पंचायत के बलाट गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोर कमला नदी में डूब गया। वह सामा के साथ प्रवाहित किये गए कुछ पैसे को निकालने के लिए नदी में कूदा था। जानकारी के अनुसार स्थानीय रंजय राम के करीब 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार बुधवार की रात में सामा प्रवाह करने के बाद उसी कपड़े से गुरुवार की सुबह करीब छह बजे पैसा निकालने के लिए नदी किनारे गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में फिसलकर डूब गया। उसके साथ ही गई एक बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नाव के सहारे किशोर की खोज शुरू की, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि कमला नदी में पानी की तेज धारा तथा जलकुंभी भरे होने के कारण खोज कार्य में दिक्कतें आ रही थी...