दरभंगा, अगस्त 31 -- बहेड़ी। जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव में ग्रामीणों ने तीन भिक्षुक के वेश में घूम रहे सोना ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इन बहुरूपियों ने लगभग 75 ग्राम सोना की ठगी की है। जमालपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में ठगों ने 19 ग्राम सोना ठगने की बात स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि इन तीनों का नाम घनश्यामपुर नया टोला में हुई सोना ठगी की घटना में भी सामने आया है। तीनों ठग का आवास बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...