दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बहेड़ी। बहेड़ी बाजार स्थित मिथिला इमरजेंसी क्लीनिक को सोमवार को प्रशासनिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद सील कर दिया। यह कार्रवाई प्रसूता की मौत के मामले में की गई, जिसका जुलाई में इसी क्लीनिक में सीजेरियन ऑपरेशन हुआ था। जांच टीम का नेतृत्व एडीएम राकेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने किया। मौके पर सीओ धनश्री बाला और थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। सुत्रों के अनुसार, पांच जुलाई 2025 को समस्तीपुर के सुनील कुमार राम की पत्नी का सीजेरियन ऑपरेशन इस क्लिनिक में किया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती रही। करीब एक महीने तक इलाज के बाद समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में उसकी मौत हो गई। इसी शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की थी। समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क...