दरभंगा, जुलाई 19 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाने के हाटगाछी के पास एक भवन के आगे शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बहेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। जानकारी के मुताबिक दरभंगा गंज निवासी कैलाश पासवान का पुत्र संतोष पासवान अपनी ससुराल बेनीपुर में परिवार के साथ रहता था। संतोष की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे बेनीपुर क्षेत्र में फैल गयी। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। संतोष अपनी पत्नी बबीता देवी, तीन पुत्रों व तीन पुत्रियों के साथ बेनीपुर में रहता था। अचानक उसकी मौत के बाद परिवार का सहारा छिन गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहेड़ा एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...