सहारनपुर, जुलाई 11 -- बड़गांव। बुधवार रात तेज बरसात के कारण गांव बहेड़ा में एक मकान की कच्ची छत गिर गई। गमीनत रही छत गिरने के समय परिवार दूसरे मकान में सो रहा था। जिससे बडा हादसा होने से बच गया। बुधवार रात क्षेत्र में छमाछम बरसात में गांव बहेड़ा निवासी विनोद पुत्र विशंभर के मकान की कच्ची छत अचानक गिर पड़ी। छत के मलबे में हजारों रुपये का सामान दबकर नष्ट हो गया। परिवार को सुबह नींद से जगने पर छत गिरने का पता चला। गमीनत रही घटना के वक्त परिवार दूसरे मकान में सो रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित विनोद ने बताया कि मकान बनवाने के लिए कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया गया । लेकिन अभी तक पक्की छत का मकान नहीं बन पाया। पीड़ित ने प्रशासन से मकान की पक्की छत का मकान बनवाने की मांग की। हल्का लेखपाल शैलेंद्र कुमार का कहना ह...