दरभंगा, जून 25 -- बेनीपुर। बहेड़ा एसएचओ सह अनुसंधानक चन्द्रकांत गौरी को कांड के अनुसंधान में बरती गयी घोर लापरवाही, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा जांच प्रतिवेदन में कांड में लापरवाही बरतने का आरोप सत्य पाया गया एवं उल्लेख किया गया कि इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सुबोध कुमार को मुहीउद्दीननगर (समस्तीपुर) थाना कांड संख्या-01/24 में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जिन्हें इस कांड में रिमांड करने के लिए अनुसंधानक द्वारा 16 जनवरी 24 को प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित किया गया है। उक्त अप्राथमिकी अभियुक्त को अभी तक इस कांड में रिमांड नहीं किया गया। कांड दैनिकी में मात्र अप्राथमिकी अभियुक्त अंकेश कुमार उर्फ माईकल का अपराधिक इतिहास ज्ञात कर अंकित किया गया है। ...