बलरामपुर, जून 23 -- तुलसीपुर, संवाददाता। छोटी बहू से पीड़ित ससुर ने एसपी को शिकायती-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली जरवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकी खुर्द निवासी पंडित तारकेश्वर ओझा पुत्र विश्वनाथ ओझा ने बताया कि उनकी छोटी बहू नीलू पत्नी राजनाथ जो शादी के बाद से ही अपने मनमर्जी तरीके से पूरे परिवार को छोड़कर अपने पति के साथ अलग घर में रह रही है। आरोप लगाया कि बहू नीलू मायके वालों व कुछ रिश्तेदारों के कहने पर आए दिन ससुराल पक्ष के लोगों को फर्जी केस में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी देती रहती है। साथ ही जब उसका मन करता है तब फर्जी रूप से डायल 112 पर फोन कर नाजायज तरीके से परेशान करने पर उतारू रहती है। इससे परेशान तारकेश्वर ओझा ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर छोटी बहू से जान माल की सुरक्षा को लेकर न्याय की गुह...