संवाददाता, जनवरी 12 -- यूपी के हाथरस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के सिद्ध नगर में शनिवार रात बहू से कहासुनी को लेकर सास और देवर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान सास की मौत हो गई। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोसटमार्टम कराया है। कस्बा के सिद्ध नगर के रहने वाले दुर्ग सिंह 42 साल की माला देवी की शनिवार रात बहू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिससे क्षुब्ध होकर सास ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। यह देख 16 वर्षीय छोटे बेटे शुभम ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ती देख परिजन आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत में सुधार हैं। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परि...