हरदोई, फरवरी 17 -- सांडी, संवाददाता। बंटवारे में बड़ी बहू को जेवर नही देने की मंशा पाले एक सास ने घर में चोरी का ड्रामा रचकर सामान बिखरा दिया और पीआरवी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला। रविवार सुबह क्षेत्र के गांव नोनखारा के मजरा कसहा निवासी रामकली ने पति रामसेवक से पीआरवी पुलिस को सूचना दिलाई कि उसके घर में हुई चोरी में लाखों के गहने चोरी हो गए हैं। पीआरवी पुलिस को जांच में मेन दरवाजा खुला और बल्ब फूटा मिला, जबकि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एसओ को घटना के बारे में बताया। फॉरेंसिक की टीम जांच करने मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब सास रामकली से कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी गहनों भरा बैग बरामद हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक बीते चार दिन पहले रामकली का दिल्ली में नौकरी करने वाला बड़ा बेटा आद...