मऊ, अगस्त 28 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासिनी विवाहिता से छेड़खानी व मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ससुर सहित आठ लोगों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासिनी महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। वह अपनी पुत्री के साथ घर में अकेली रहती है। विगत 8 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 11 बजे उसका ससुर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर ससुर व सौतेली सास सहित आठ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...