सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- बेटे की संदिग्ध हालात में मौत के बाद वायरल वीडियो से निशाने पर आए हरियाणा के पूर्व डीजीपी मुस्तफा, उनकी पत्नी व पुत्र वधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो में मुस्तफा पर बहू से ही अफेयर का आरोप बेटे ने लगाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व डीजीपी ने मंगलवार को सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना अंतर्गत अपने गांव हरडाखेड़ी में पत्रकारों से वार्ता सफाई पेश की। इसके साथ ही अपने मृत बेटे पर कई आरोप लगाए। कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं, जांच में सब साफ हो जाएगा। वह बोले- उनका बेटा पिछले 18 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहा था, जिसके चलते वह कई बार अपनी पत्नी से भी मारपीट कर चुका था। कहा कि उन्हें आशंका है कि बेटे ने ड्रग्स सेवन के बाद ही वीडियो बनाई थी, जिस वीडियो में उनका बेटा परिवार के सदस्यों पर कई त...