बदायूं, नवम्बर 1 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में वृद्धा पर जानलेवा हमला और लूट के मामले में उसके बेटे की तहरीर पर पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 30 सितंबर की रात की है, जब महिला घर पर अकेली थी और आरोपियों ने सिलबट्टे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के वरातेगदर के रहने वाले आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 सितंबर की रात वह दलेल नगर में एक शादी समारोह में गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी अंजलि ने अपने मायके पक्ष के तीन लोगों को मा पिता को फोन कर घर पर मुन्नलाल, आकाश और अमर सिंह निवासी बरेली जिला थाना फरीदपुर के गांव नौगंवा को बुलाया। रात करीब आठ बजे चारों ने मिलकर उसकी मां पर सिलबट्टे से सिर और शरीर पर कई वार किए...