सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भारतभारी में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण और परिवार में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। डुमरियागंज के थानेदार श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य स्थापित करना, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में बढ़ रही घरेलू हिंसा व तनाव जैसी समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना होता है।‌ मिशन शक्ति प्रभारी एसआई मीरा वर्मा व एचसीपी अमरनाथ यादव ने महिलाओं को घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, बाल विवाह, दहेज प्रथा और 1090 महिला हेल्पलाइन, 181, 112 इमरजेंसी नंबर जैसी सरकारी सेवाओं की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि कि...