संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार महुली पुलिस ने सीओ की अध्यक्षता में नाथनगर पंचायत भवन पर बहू सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान पुलिस ने बहुओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने का भरोसा दिया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और आशा मौजूद रहीं। सम्मेलन में सीओ प्रियम राजशेखर ने कहा कि दहेज हत्या की रोकथाम के लिए इस तरह का आयोजन हुआ है। बहुओं की समस्या को सुनकर समस्या खत्म की जाएगी। जिसका सामाजिक और कानूनी दोनों पहलुओं से हल कराने का प्रयास होगा। ससुराल वालों से प्रताड़ित बहुओं पर विशेष तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओ की काउंसलिंग होगी। उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की राह दिखाई जाएगी। ...