झांसी, दिसम्बर 14 -- झांसी। ससुराल से दूर रह रही बहु और उसके पिता ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी ही ससुराल पर धावा बोल दिया। लूटपाट और जरुरी दस्तावेज तो वे ले ही गए साथ में नगदी भी उड़ा दी। कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे बुजुर्ग को आखिकार कोर्ट से राहत मिली और कोर्ट के कहने बाद पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला कायम किया। मामाल बबीना थाना क्षेत्र का है। 78 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । इसमें बुजुर्ग की पुत्रवधू और उसके पिता सहित दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। आदेश पर पुलिस ने लूट सहित अन्य गंभीर मामले की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बबीना के बेदरा निवासी 78 वर्षीय एवं राजपूत ने बताया कि उनके पुत्र अनिल कुमार की शादी पांच साल पहले दुनारा बड़ागांव निवासी पीतम राजपूत की पुत्री से बिना दहेज के ह...