मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बाइक सवार अपराधियों ने बाजार से लौट रही मीना देवी के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना बीते 21 अप्रैल की रात 9:20 बजे की है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बाइक सवार दो अज्ञात को आरोपित किया है। घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा सकी है। एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह सरस्वती नगर मोहल्ले की रहने वाली है। घटना की रात अपनी बहू सविता कुमारी के साथ भगवानपुर से बाजार कर घर लौट रही थी। भगवानपुर सर्विस रोड में चाय दुकान के सामने बाइक सवार दो अपराधी आए और गले से मंगलसूत्र व ढोलना लगी सोने की चेन छीनकर भगवानपुर चौक की ओर भाग निकले। इधर, सदर पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटी...