प्रयागराज, सितम्बर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाने में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला अपने ही बेटे-बहू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। वृद्धा ने बिलखते हुए पुलिस से गुहार लगाई यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को विवश होगी। दोदापुर गांव की 70 वर्षीय बेला देवी पत्नी शंकर सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में हवाला दिया है कि उसके छह बेटे हैं लेकिन वह एक-एक रोटी की मोहताज है। इस उम्र में भी वह मजदूरी कर पेट भरती है। यही नही, रहने के लिए उसे सरकारी आवास मिला है लेकिन उसके बेटों ने कब्जा कर लिया है। वह झुग्गी में रहने को मजबूर है। बताया कि गुरुवार सुबह उसे बहू और बेटे ने फिर पीटा है। अब मार सही नहीं जाती, अगर बेटे-बहू पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जान दे देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...