प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे-बहू से अलग रह रही बुजुर्ग महिला ने लकड़ी सूखने के लिए दरवाजे पर रख दिया, जिससे खफा हुए बेटे-बहू ने उसकी पिटाई कर दी। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बशीरपुर निवासी रमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि शनिवार सुबह जंगल से लकड़ी लाकर उसे धूप में सूखा रही थी, तभी घर के सामने लकड़ी रखने से नाराज बेटे बहू ने उसे पीटकर बेहोश कर दिया। आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद बुजुर्ग की जान बची। इस दौरान रमा देवी ने कोई शिकायत पुलिस से नहीं की। शुक्रवार सुबह बेटे नागेंद्र ने मां पर अभद्र टिप्पणी की। विरोध करने पर बेटे-बहू ने मिलकर बुजुर्ग को लाठी से पीटकर लहुलुहान कर दिया। घायल अवस्था में रमा देवी को पड़ोसियों ने प्राइवेट चि...