आगरा, अप्रैल 19 -- आजमपाड़ा (शाहगंज) निवासी पायल व्यापारी विनय और उसकी पत्नी डॉली की हत्या के आरोप में पुलिस मां सहित चार लोगों को जेल भेजेगी। वॉइस मैसेज को ही आधार बनाकर प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है। विवेचना के दौरान पुलिस और भी साक्ष्य जुटाने के प्रयास करेगी। गुरुवार की सुबह विनय ने करीब सवा ग्यारह बजे पत्नी के मोबाइल से अपने साले अटूस निवासी संदीप को वॉइस मैसेज किया था। इन लोगों ने धोखे से जान ली है हमारी। इन सालों ने धोखे से कुछ मिलाया है हमारे लड्डू में। संदीप आईटीआई की परीक्षा देने गया था। दोपहर एक बजे के बाद उसने मैसेज सुना था। बहन के घर कमरे में विनय और डॉली के शव मिले थे। 20 दिन की मासूम बच्ची शवों के बीच में रो रही थी। डॉली के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मां भगवान देवी, जेठ टीटू, जेठानी नीलम व देवर राम के खिलाफ हत्या का मुकदमा ...