सिद्धार्थ, जनवरी 4 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाने की मिशन शक्ति टीम की ओर से शनिवार को क्षेत्र के पटना गांव में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक इटवा रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में एसआई नागेंद्र सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही अपराध से बचाव का सबसे मजबूत माध्यम है। महिलाओं से अपील की गई कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना संकोच संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। सम्मेलन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ शक्ति को सम...