गोंडा, नवम्बर 18 -- करनैलगंज। स्थानीय कोतवाली की एंटी रोमियो/मिशन शक्ति टीम ने मंगलवार को ग्राम पंचायत देवीदीन पुरवा पतिसा में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में टीम ने मौजूद महिलाओं, बालिकाओं और अभिभावकों को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा और सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में 112, 1090, 181 और 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही पम्पलेट वितरित कर बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में शिक्षित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक गुफरान और उपनिरीक्षक खुशबू श्रीवास्तव सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...