कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- पडरौना। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए नपद के सभी थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम व एण्टीरोमियो टीम द्वारा गांवों व कस्बों में बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, एम्बुलेंस सेवा 108, मिशन शक्ति केन्द्र एवं वन स्टॉप सेंटर की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के उपायों के साथ साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इसमें महिलाओं को सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसमें मुख...