बस्ती, नवम्बर 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रविवार को मिशन शक्ति, साइबर अपराध व नए कानूनों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मिशन शक्ति टीम ने देवरिया चौकी बहादुरपुर के गोपालपुर व एक मैरेज हाल में आस-पास के ग्रामवासियों को एकत्रित कर किया गया जागरूक किया। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार ने सहभागिता की। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व उनकी उपयोगिता बताई। सीओ ने बालिकाओं व महिलाओं सम्बोधित करते हुए कहा कि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। इस दौरान पम्पलेट भी वितरित किया गया। पुरानी बस्ती के थाने की महिला कांस्टेबल पूर्णिमा सिंह, रूपम सिंह की टीम न...