सिद्धार्थ, दिसम्बर 1 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाने की मिशन शक्ति टीम ने रविवार को मिश्रौलिया खालसा गांव में बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को सुरक्षा, अधिकार और कानून से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई। एसआई बबुना यादव और महिला आरक्षी अनुराधा ने महिलाओं को बताया कि जो महिलाएं किसी वजह से थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं उनके लिए ऐसे सम्मेलन गांव-गांव में आयोजित किए जा रहे हैं। टीम ने महिलाओं को खुद के प्रति सजग रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने और अपराध से बचाव के तरीके समझाए। घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहने, ऑनलाइन ठगी से बचने और सोशल मीडिया पर अपने डेटा की सुरक्षा करने से जुड़ी जरूरी बातें भी साझा की गईं। मिशन शक्ति के तहत टीम ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र क...