बस्ती, अक्टूबर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी अभिनंदन की अगुवाई में रविवार को भी जिलेभर के विभिन्न थानों में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और गांवों में चौपाल आयोजित की और महिलाओं/छात्राओं को पंपलेट वितरित कर विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों (1090-वीमेन पॉवर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि) के उपयोग की जानकारी दी। महिला थाना मिशन शक्ति टीम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं और बालिकाओं को सशक्तिकरण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। थाना पुरानी बस्ती टीम ने दक्षिण दरवाजा इलाके में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता बढ़ाई। अभ...