कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। राह-चलती बहू-बेटियों से छेड़खानी करने वाले शाहदों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को सरायअकिल थाने की महिला उप निरीक्षक यशवंती कुमारी ने फकीराबाद निवासी मल्लू को व करारी पुलिस ने अगियौना निवासी अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया। बताया कि दोनों बहू-बेटियों से छेड़खानी कर रहे थे। मुकदमा कायम कर थाना स्तर से ही शोहदों को जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...