कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर बहू पर गड़ासे से हमला किये जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस हमले में एक और व्यक्ति भी घायल हुआ। घटना बीते रविवार की बतायी जा रही है। ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव चैनपट्टी निवासी अशर्फी साहनी ने तरयासुजान पुलिस को तहरीर दी है कि बीते रविवार की शाम लगभग 7 बजे अपने घर पर बैठा था। इस दौरान जमीन के विवाद को लेकर बेटे से विवाद हो गया। बेटे ने गाली गुप्ता देने के उपरांत लाठी डंडे, लोहे के राड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बेटे की पत्नी ने जान से मारने की नियत से गड़ासे से सिर पर वार कर दिया। बहू ने मौके पर खड़े गांव के ही कमलेश साहनी के उपर भी गड़ासे से वार कर दिया, जिससे दोनों लोग मौके पर ही गिर बेहोश ह...