हाथरस, जनवरी 22 -- हसायन।थाना हसायन कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलनगर मार्ग स्थित गांव नगरिया पट्टी देवरी के माजरा गांव नगला उदैया गोपालपुर में एक विवाहिता ने अपनी सास पर गाली-गलौज मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित विवाहित महिला ने बुधवार इक्कीस जनवरी को अपने मायके पक्ष पीहर वाले परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में लिखित तहरीर के माध्यम से जानकारी देते हुए शिकायत की है।मोनिका देवी निवासी गांव नगला उदैया गोपालपुर ने अपने परिजनों के साथ थाना हसायन कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी ग्यारह माह पहले शादी हुई थी।शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ सही रहा।मगर शादी के कुछ महीनों के बाद से ही उसकी सास आए दिन उसे परेशान करती आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...