गोरखपुर, जून 8 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या 15 निवासी गीता देवी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने शनिवार को बहू और उसके भाई समेत तीन के खिलाफ मारने-पीटने, गाली-गलौज करने का केस दर्ज किया है। गीता देवी ने पुलिस को बताया कि 5 जून को दोपहर में उनकी बहू प्रियंका विश्वकर्मा मायके से अपने भाई कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के मैनपुरवा निवासी पवन विश्वकर्मा व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ आई। आते ही कहने लगी कि तुम्हारे लड़के की वजह से रहने नहीं पा रही हूं। सास गीता देवी ने बताया कि इसके बाद बहू प्रियंका ने उन पर हमला कर बुरी तरह पिटाई करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। बहू ने दांत से काट लिया। उसका भाई पवन व उसका साथी ने भी पीट दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही ...