देवरिया, नवम्बर 21 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि शादी के दो माह बाद ही पति रोजगार के सिलसिले में विदेश चला गया। इसके बाद ससुर आए दिन शराब की नशे में अपशब्द, गंदी बात बोलता और डरा-धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी करता। ससुर की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता मायके आ गई। इसके बाद ससुर लगातार फोन कर घर चलने के लिए दबाव बना रहा है। थानाध्यक्ष दीनक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। खड़ी बाइक में टकराई स्कूटी, दो घायल...