बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज के लिए विवाहित को प्रताड़ित करने के साथ ही पति पर जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। प्रकरण में उच्चधिकारियों के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि एसआई राणा प्रताप सिंह को मुकदमे की विवेचना सौंपी गई है। संतकबीरनगर के बेलहर कला थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी बस्ती के सोनहा थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुई है। वर्तमान में अपने मायके में रह रही महिला का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में तीन लाख रुपये की मांग दहेज के रूप में की गई। इसे पूरा नहीं कर पाने पर परेशान किया गया। मारपीट कर अपशब्द कहने के साथ ही...