संभल, अप्रैल 19 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में घोसीपुरा गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए थाने में तहरीर दी है। लक्ष्मी का आरोप है कि 17 अप्रैल की शाम घरेलू बातों को लेकर ससुर उमेश, सास जलधारा और पति धर्मेंद्र उर्फ आकाश ने न केवल उसे गाली-गलौज की, बल्कि डंडों से पीटकर जान से मारने की धमकी भी दी और घर से बाहर निकाल दिया। घटना के समय उसकी मां राधा भी मौके पर मौजूद थीं, जिन्होंने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात भी नहीं मानी। पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उमेश और धर्मेंद्र उर्फ़ आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...