मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के नया गांव में घरेलू विवाद में बहू ने अपनी दिव्यांग सास, वृद्ध ससुर और पति पर रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। सबने घर से भागकर जान बचाई। घायलों का मुशहरी पीएचसी में डॉ. प्रीति शिल्पा ने इलाज किया। रॉड से हमले में दिव्यांग सास शकुंतला देवी का सिर फट गया है। वहीं, ससुर रामकिशोर तिवारी और पति सत्यजीत कुमार को भी गंभीर चोट आई है। मामले में रामकिशोर ने मुशहरी थाना को आवेदन देकर बहू पर जान से मारे का प्रयास करने का आरोप लगाया है। बताया कि मारपीट में गांव के ही युवक पर उनकी बहू का साथ देने की बात कही है। मामले में मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। मिलने पर जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...