नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सास की हत्या करने के मामले में आरोपी बहू के फोन से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि गर्भवती बहू ने सोशल मीडिया से हत्या के तरीके सीखकर 65 वर्षीय सास की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला आफरीन ने इंटरनेट पर न केवल हत्या के तरीकों की खोज की, बल्कि सबूत मिटाने के लिए आग लगाने के तरीके भी देखे। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और पुलिस चार्जशीट समय से पहले दाखिल करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतका नसरीन अपने छोटे बेटे रिजवान के साथ संगम विहार स्थित फ्लैट की पहली मंजिल पर रहती थी, जबकि दूसरी मंजिल पर बड़ा बेटा सलमान और उसकी गर्भवती पत्नी आफरीन रहते थे। 19 नवंबर की सुबह दोनों बेटे काम पर चले गए। घर पर केवल सास-बहू थीं। इसी दौरान पहली मंजिल...