कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ले की कुरैशा बेगम पत्नी स्व. बादशाह का कहना है कि एक अगस्त 2025 को बहू नाजमीन बानो, अपने मामू शकील व दो अज्ञात लोगों के साथ घर पहुंची। आरोप है कि बहू जबरन घर में रहने की जिद करने लगी। विरोध करने पर मामू समेत अन्य दोनों लोगों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल होने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। शिकायत पर बुधवार को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...