फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- खागा,संवाददाता। ननद को घर से निकालने की जिद पर अड़ी बहू का ससुर ने विरोध कर दिया तो बहू का गुस्सा बुजुर्ग ससुर पर फूट पड़ा। ससुर को जमीन पर बहू ने गिरा दिया फिर बाल, दाढ़ी पकड़ कर घसीट घसीट कर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर बहू और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के धूमनगंज मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग युसुफ ने बताया कि जब वह अपने घर में लेटे थे, तभी उनकी बहू सकीना, उसकी मां नूरजहां, भाई सलमान और पिता पीरु उनके घर आए। उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। बहू ने जमीन पर गिरा दिया और पिटाई की। बुजुर्ग ने बताया कि उनकी बेटी शीबा घर में रहती है। जिसको बहू घर से निकालना चाहती है। जब उन्होंने इसका विरोध...