कौशाम्बी, मई 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन घाट थाने के अदर मदार मजरा सगरा गांव में मंगलवार शाम मामूली विवाद में बहू ने पिता और भाई के साथ मिलकर सास व ननद को पीट दिया। जिससे दोनों को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अदर मदार मजरा सगरा गांव की बिट्टन देवी पत्नी केशव लाल ने बताया कि उसका पति परदेस में रहकर प्राइवेट काम करता है। मंगलवार को उसकी बकरी बहू के घर में चली गई थी। इसी बात को लेकर उसने काफी विवाद किया और फोन करके अपने पिता और भाई को बुला लिया। बुधवार की सुबह गांव पहुंचे पिता-भाई गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बहू ने उन दोनों के साथ मिलकर सास की डंडे से पिटाई शुरु कर दी। बीच बचाव क...