कौशाम्बी, अगस्त 10 -- सरायअकिल कस्बे के करन चौराहा निवासी केतकी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि सात अगस्त को बहू नीता देवी झगड़ा करके मकान का बंटवारा कर रही थी। इसी दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए अपने पिता रामदीन निवासी भीखा गर्ग का पूरा थाना कौशाम्बी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों से भी अभद्रता की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह माहौल शांत कराया। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल वृद्धा का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...