सासाराम, सितम्बर 19 -- बिहार के रोहतास जिले के अगरेर में एक बहू ने घर के तीन आदमियों को खाने में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि बहू धनौती देवी ने बुधवार रात को खाने में जहर मिलाया। खाना खाने के बाद ससुर बेचन चौधरी (48) और पति विशाल कुमार (19) की मौत हो गई। वहीं, देवर विकास कुमार (14) को गंभीर हालत में सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने भी गुरुवार रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब घर में कोई भी कमाने वाला सदस्य नहीं बचा है। पुलिस ने जहर देकर घर के तीन लोगों की हत्या करने के आरोप में बहू धनौती देवी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बेचन चौधरी बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के रहने वाले थे। वे अपने दोनों बेटों के साथ रोहतास जिले के अगरेर में किराये के मकान में रहकर राज मिस्त्री का काम करत...