प्रतापगढ़, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बहू ने अपने ही घर में हाथ साफ कर दिया। उसने सास के सारे जेवर उड़ा दिए। साथ ही अपने जेवर गायब होने की अफवाह भी उड़ा दी। पुलिस ने चोरी की इस घटना खुलासा कर दिया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के जरैया (पतुलकी) निवासी शिव बहादुर सिंह के घर 11 सितंबर की रात में लाखों के जेवर चोरी हुए थे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने छानबीन कर मंगलवार को घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दोपहर में शमशेरगंज मोड़ के पास संदिग्ध महिला को देख उसे रोक लिया। पुलिस की छानबीन में महिला ने घर में चोरी की घ...