बगहा, जुलाई 6 -- बगहा। विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता के लिए विशेष पुनरीक्षण कार्य नवविवाहिताओं के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। बहुओं को वोटर बनाने के लिए मायके में कागज ढूंढने की भागदौड़ शुरु हो गयी है। सबसे अधिक परेशानी उन बेटियों को हो रही है जिनके माता या पिता में से किसी एक का या फिर दोनों की किसी कारणवश इस दुनिया में नहीं है। उनके समक्ष कागजातों को इकट्ठा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ी-लिखी बहुओं के पास तो मैट्रिक सहित अन्य कागजात उपलब्ध है लेकिन वैसे बहुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जन्हिोंने पढ़ाई नहीं की है। अनपढ़ बहुओं के लिए कागजात इकट्ठा करना किसी महापरीक्षा से कम नहीं है। दरअसल 1987 के बाद जन्मे लोगों को विशेष पुनरीक्षण कार्य में माता-पिता का दस्तावेज देना है या फिर 2003 के मतदाता सूची में उनका नाम...