मुरादाबाद, जून 29 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव में बहू को बुलाने उसके मायके पहुंची महिला को बहू और उसके घर वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांठ थाना क्षेत्र के कस्बा उमरी कला के मोहल्ला फरीदगंज निवासी नाजरा पत्नी मुबीन हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बहू ने उन लोगों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का केस करा दिया था। पीड़िता के अनुसार कांठ थाने के दरोगा के कहने पर वह शनिवार सुबह करीब 11 बजे बहू हुमा को बुलाने उसके घर सिविल लाइंस के गांव विशनपुर भीमाठेर पहुंच गई। उसे बहू हुमा भड़क गई और गाली गलौज करते हुए जुबैर को बुला ली। आरोपी जुबैर ने धारदार हथियार से हमला किया जिससे नाजरा के दायें हाथ की कोहनी के पास घाव हो गया ओर खून बहने लगा। आरोप है कि हुमा की बहन सकीना ने ग...