दुर्ग, अक्टूबर 21 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में घर के बाहर पटाखे फोड़ने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद दो लोगों ने 60 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात भिलाई शहर के छावनी थाना क्षेत्र में हुए हमले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि संजय और शुभम नाम के आरोपी पीड़ित के घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे, तभी पीड़ित की बहू ने विरोध किया। इसके बाद दोनों ने एक छोटा कटर निकाला और महिला का पीछा करते हुए उसके घर में घुस गए, जहां पीड़ित गणेश बैरागी अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था। अधिकारी ने बताया कि जब उसने उन लोगों को शांत करने की कोशिश की , तो उन्होंने गालियां दीं और उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शुभम ने पीड़ित का हाथ पकड़ रखा था, जबकि संजय ने कटर से उसके सीने और पे...