सहारनपुर, मई 29 -- सहारनपुर पांच महीने की इशिका रोज की तरह दीन दुनिया से बेसुध अपनी मां शिवानी के सीने से चिपक कर सोई थी लेकिन स्वार्थ में लिपटे उसके अपनों ने ही अगली सुबह उसकी आंख नहीं खुलने दी। जिस दादा से उसे आने वाले सालों में ढेरो कहानियां सुननी थी, उसने ब्लेड पकड़ाया और हैवान हो चुकी दादी ने बेरहमी से उसका गला रेत दिया। यह सनसनीखेज वाकया हुआ थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कुतुबपुर कुसैनी में। यहां बहू को फंसाने के लिए दादी-दादी ने तड़के मासूम पोती की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दादा-दादी व बुआ को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गांव कुतुबपुर कुसैनी निवासी राजन केरल में सैलून में नौकरी करता है। उसकी पत्नी शिवानी अपनी पांच माह की बेटी इशिका के साथ गांव में संयुक्त परिवार में रहती हैं। मंगलवार की रात शिवानी अपनी बच्ची इशिका के साथ सोई थी ...