काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। तेज रफ्तार बाइक सवार द्वारा टक्कर मारकर बहू को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने सास की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पर्वत कुंज, कुंडेश्वरी निवासी सरोजनी देवी पत्नी मोहन सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्रवधू अनीता 12 सितंबर की शाम अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़कर घर वापस आ रही थी। इसी बीच अनुष्का गार्डन के पास तेज रफ्तार बाइक सवार शिवा कश्यप ने उसकी पुत्रवधू को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अनीता को कुंडश्वरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...