बदायूं, सितम्बर 24 -- महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व व पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों न दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। सदर कोतवाली के मोहल्ला ब्राह्मपुर के रहने वाली यासमीन बनो पत्नी जीसम अहमद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताा कि उसकी शादी जसीम अहमद निवासी मोहल्ला नाहरखां सराय से बड़े धूमधाम से हुई थी। 12 फरवरी 2023 को पति, ससुर अमीर अहमद, सास सलमा, जेठ समीर अहमद, देवर वसीम अहमद और ननद हुमा ने मिलकर यासमीन को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है। मोहल्ले के संभ्रांत लोगों ने समझौते की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने उसे रखने से साफ मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इस बीच पति जसीम न...