बदायूं, अक्टूबर 30 -- उझानी, संवाददाता। नगर के पंजाबी कॉलोनी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी बहू और उसके मायके वालों पर घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार पर बहू, उसके पिता, मां, भाई सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वेद प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. रामानंद शर्मा निवासी पंजाबी कॉलोनी उझानी ने बताया कि उनकी पत्नी का निधन हो चुका है और वे हृदय रोग व पक्षाघात के मरीज हैं। वर्तमान में वे अपने छोटे बेटे निशांत के साथ रहते हैं। करीब तीन साल पहले बेटे निशांत का विवाह बरेली कर्मचारी नगर निवासी शिवानी पाठक से हुआ था। बुजुर्ग ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद ही जब बेटा काम पर जाता था तो बहू के पास कुछ अजनबी लोग घर आने लगे। पूछने पर शिवानी उन्हें रिश्तेदार ...